लखनऊ हैदराबाद आईपीएल मैच पर सट्टा खिलवाते दो गिरफ्तार, ऑनलाइन वेबसाइट के माध्यम से लगवा रहे थे भाव, इंदौर के भवरकुआं के पॉश फ्लैट में पकड़ा गैंग
इंदौर क्राइम ब्रांच और भंवरकुआ पुलिस ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए ऑनलाइन क्रिकेट का सट्टा चलाने वाले 02 आरोपीयो को गिरफ्तार किया है, पकड़े गए सटोरियो से 02 मोबाइल 01 LED टीवी, व नगद 3,55,000/– और सट्टे का करोड़ो का हिसाब–किताब जप्त किया है , आरोपीयो द्वारा लखनऊ v/s हैदराबाद 20–20 मैच पर ऑनलाइन सट्टा लगवाया जा रहा था , पकड़े आरोपी वेबसाइट के माध्यम से ग्राहकों की आईडी बनाकर मोबाइल के माध्यम से ऑनलाइन सट्टासंचालित कर रहे थे.
इंदौर क्राइम ब्रांच को मुखबिर से सूचना मिली थी कि भंवरकुआ क्षेत्र के संत नगर चर्च के सामने मकान न. 291 में ऑनलाइन क्रिकेट मैच का सट्टा संचालित किया जा रहा है।मुखबिर की सूचना पर क्राइम ब्रांच टीम व थाना भंवरकुआ के द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए मुखबिर के द्वारा बताए स्थान पर दबिश देते हुए मकान में टीवी चालू दिखी जिस पर आईपीएल का लखनऊ v/s हैदराबाद मैच चल रहा था एवं कमरे में मौजूद दो व्यक्तियों को पकड़ा जिसने अपना नाम अजीत सिंह उर्फ गोलू , जगजीत सिंह होना बताया , पुलिस ने दोनों आरोपीयो से पूछताछ की तो मोबाइल में इंटरनेट व वेबसाइट से ग्राहकों को आईडी बनाकर आईपीएल का लखनऊ v/s हैदराबाद 20–20 मैच में सट्टा खेलना व खिलवाना स्वीकार किया।
पकड़े गए सटोरियो से 02 मोबाइल 01 LED टीवी, व नगद 3,55,000/– और सट्टे का करोड़ो का हिसाब–किताब मिला है, आरोपीयो द्वारा लखनऊ v/s हैदराबाद 20–20 मैच पर ऑनलाइन सट्टा लगवाया जा रहा था, पकड़े आरोपी वेबसाइट के माध्यम से ग्राहकों की आईडी बनाकर मोबाइल के माध्यम से ऑनलाइन सट्टा संचालित कर रहे थे.
बाइट – निमिश अग्रवाल,डीसीपी क्राइम (Nimish Agrawal IPS DCP Crime)