लसूड़िया में सर कुचल कर हुई हत्या का खुलासा, 300 रुपये उधारी में की हत्या, 2 आरोपी गिरफ्तार
इंदौर एसएसपी रुचि वर्धन मिश्रा
इंदौर के लसूड़िया थाना क्षेत्र में हुए अंधे कत्ल का पुलिस ने मात्र 24 घण्टे में खुलासा कर दिया। और हत्या की वारदात को अंजाम देने वाले दोनो आरोपीयो को गिफ्तार कर लिया वही मात्र तीन सौ रुपये के विवाद में दोनों बदमाशो ने युवक को मौत के घाट उतारा दिया और फरार हो गए फिलहल पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ में जुटी हुई है।
लसूड़िया थाना क्षेत्र के राहुल गांधी नगर में रहने वाले विजय उर्फ गजनी की कुछ लोगो ने घर से कुछ ही दूरी पर हत्या कर दी थी जिसके बाद पुलिस ने पूरे मामले में मात्र 24 घण्टे में खुलासा करते हुए दो आरोपीयो को गिफ्तार किया है।
बताया जा रहा है कि आरोपी दिलीप और सुमित राहुल गांधी नगर में ही रहते थे और विजय की दोनो से दोस्ती थी वही विजय ने दोनों से तीन सौ रुपये उधार ले रखे थे और घटना वाली रात भी तीनो में उसी बात को लेकर विवाद हुआ और विवाद के बाद दिलीप और सुमित्र ने विजय की पत्थरो से कुचलकर हत्या की वारदात को आजमा दिया और फरार हो गए वही घटना के बाद से दोनो गुजरात भागने की तैयारी कर रहे थे लेकिन पुलिस ने उसे पहले ही पकड़ लिया फिलहल पकड़े गए आरोपीयो से पूछताछ की जा रही है।