लाखों की लूट करने वाले गिरफ्तार, पुलिस से मुठभेड़ में एक घायल भी, अन्नपूर्णा क्षेत्र में की थी नकबजनी
बाईट – रुची वर्धन मिश्र, एसएसपी, इंदौर
इंदौर – इंदौर अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र में हुई लाखों की नकब जनी का खुलासा करते हुए अन्नपूर्णा पुलिस द्वारा तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है विगत माह क्षेत्र के मंगल मूर्ति अपार्टमेंट से आरोपियों ने वारदात को अंजाम देते हुए लाखों रुपए के गहने लेकर फरार हुए थे।
दरअसल मंगल मूर्ति नगर के रहने वाले फरियादी ने अन्नपूर्णा थाना थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई थी कि उनके घर पर चोरी हुई है वह लाखों रुपए के गहने लेकर फरार हुए हैं पुलिस ने प्राथमिकता से जांच करते हुए सीसीटीवी फुटेज खंगाले जिसमें तीन आरोपी कार से जाते हुए दिखाई दिए कारनंबर के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू की गई वहीं मुखबिर की सूचना के आधार पर आज आरोपियों को मानपुर से गिरफ्तार किया गया इनकी तलाशी लेने पर इन आरोपियों के कब्जे से लाखों रुपए के गहने पुलिस ने बरामद किए वही जब पुलिस इन्हें पकड़ने गई थी आरोपियों द्वारा भागने का भी प्रयास किया गया जिसमें आरोपियों व पुलिस में मुठभेड़ भी हुई जिसमें एक आरोपी पूरी करा घायल हो गया फिलहाल पकड़े गए आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है वहीं आरोपियों से और भी मामलों के खुलासे होने की संभावना है।