लॉक डाउन से बढ़े मियां बीवी के झगड़े, 24 घंटे 40 दिन साथ रहना मनों सजा हो गई, प्रदेश के पांच जिलों से ही आ गईं सवा सौ शिकायतें
देश में एक तरफ कोरोना महामारी से जनता जूझ रही है तो वहीं इस कोरोना महामारी के बीच में वह महिलाएं भी अपनी पारिवारिक विवादों से लगातार परेशान चल रही है जहां पर या तो पति महिलाओं को परेशान कर रहे हैं या पति पत्नी में पारिवारिक विवाद चल रहा है, कई मामले ऐसे है जहां मियां बीवी के झगड़े की पहले कोई शिकायत नहीं आई थी लेकिन अब 20 दिन गुजारने के बाद दोनों में झगड़े शुरू होने की कई शिकायतें भी आई हैं।
इसकी बारे में मीडिया से बात करते हुए इंदौर के परदेसी पुरा स्थित थाने में महिला सेल की अधिकारी ने बताया की पिछली मात्र 20 दिनों में 125 से अधिक शिकायतें आ चुकी है जो औसत से करीब 5 गुना ज्यादा है।
इंदौर की महिला सेल प्रभारी पीड़ित महिलाओं को फोन पर ही कोरोना वायरस के चलते अभी घर पर ही धैर्य रखने को कह रही है लेकिन शिकायतों से जहां रोजमर्रा की हालत रोजमर्रा की वस्तुओं से आदमी जूझ रहा है तो वहीं लोगों में अभी भी जागरूकता की कमी इंसानियत की कमी देखने को नजर नहीं आ रही है।
बाईट। रश्मि महिला सेल विभाग इन्दौर