Madhya Pradeshइंदौर
लो, सड़क पर ही करवा दी डिलीवरी ! – इंदौर के एम वाय अस्पताल के डॉक्टरों का नया कारनामा, प्रसव पीड़ा से गुज़र रही महिला को लेने से ही मना कर दिया, पूरी घटना सीसीटीवी में कैद
ब्रेकिंग ब्रीफ –
इंदौर ब्रेकिंग प्रदेश के सबसे बड़े आस्पतल की लापरवाही आई सामने,प्रसव पीड़ा से परेशान महिला को किया आस्पताल में अंदर लेने मना,महिला ने दिया एम वाय एच परिसर में बच्चे को जन्म,दूसरे मरीज का हवाला देकर महिला का इलाज करने से डाक्टर ने किया मना,परिसर की पार्किंग में ही महिला ने दिया बच्चे को जन्म,दूसरे पेशेंट की महिला अटेंडरों ने कार्रवाई मरियम की डिलेवरी,अरविंदो अस्पताल के पास रेवती रेंज की रहने वाली है महिला,बाण गंगा अस्पताल से किया था महिला को एम वाय एच रेफर,वहा खून की व्यवस्था नहीं होने के चलते किया था महिला को एम वाय एच अस्पताल रेफर,डीलेवरी होने के बाद महिला को किया अस्पताल में भर्ती, फ़िलहाल महिला ओर बच्चा दोनों स्वस्थ,पार्किंग में लगे सीसीटीवी में घटना हुई कैद।