लोकसभा चुनाव 2019 इंदौर बीजेपी उम्मीदवार शंकर ललवानी लोकसभा अध्यक्ष श्रीमती सुमित्रा महाजन के साथ पहुचे छावनी अनाज मंडी।
राहुल गांधी की न्याय योजना को लेकर जहा बीजेपी लग़ातर हमले कर रही है वही इस दौड़ में लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन भी शामिल हो गई है। सुमित्रा महाजन ने राहुल गांधी और काँग्रेस के घोषणा पत्र पर प्रश्न चिन्ह खड़े करते हुए कहा राहुल गांधी और उनकी पार्टी पिछले सत्तर सालो में न्याय क्यो नही दे सके यदी हम पांच साल की बात करे तो पांच सालों में एक करोड़ से अधिक गरीबो को घर मिल गए जो पिछले सत्तर सालो में नही मिले कई जगहों पर सड़क बन गई अब राहुल गांधी और कांग्रेस किसे न्याय देगी यह समझना पड़ेगा वही चुनाव के समय ही इस तरह के न्याय की बात क्यो की जाती है वही लोकसभा एस्पीकर का कहना था कि राहुल गांधी और उनकी पार्टी 34 a जो देश द्रोह की धारा है उसे हटाना चहिती है। अब क्या राहुल गांधी देशद्रोह करने वालो को न्याय देना चाहते है क्या यह उनकी न्याय योजना है वही काश्मीर में सेना के लेकर कहा यदि कश्मीर में घर घर जाकर सेना चेकिंग नही करेगी तो वहां पर आतंकवादी आरमा से आ जायेंगे और सेना घर घर जाकर चेकिंग कर आतंकवादियों को निकालती है जिसके कारण हम यहां सुरक्षीत रहते है और ठीक तरह से व्यपार कर सकते है। वही प्रियंका गांधी के अहिल्याबाई पर माला नही चढ़ाने को लेकर बोली कहा अच्छा शासक बने के लिए अहिल्याबाई को पढ़ना जरूरी है। वही इसमे प्रियंका गांधी का दोष नही है एस्थनीय काँग्रेस नेताओ का दोष है जिन्होंने ध्यान नही दिया वही सुमित्रा महाजन का कहना था कि अभी काँग्रेस और राहुल गांधी को कुछ और दिन विपक्ष में बैठ कर सीखने की आवश्यकता है।
श्रीमती सुमित्रा महाजन,शंकर लालवानी, उमेश शर्मा, मनोज काला, मुकेश मंगल, सतीश शर्मा, वरुण पाल पहुचे छावनी अनाज मंडी व्यापारियों से की बीजेपी के पक्ष में मतदान करने अपील।