लोग घरों में कैद जबकि कैदी जेल से बाहर, इंदौर ज़िला जेल ने दो दर्जन कैदी आज रिहा किए जिसमें उम्र कैद की सजा पाए कैदी भी, कुल 208 होंगे रिहा
Visuals of Indore jail & Bite of Aditi Chaturvedi, Jail Supritendent
इन्दौर कोरोना वायरस का प्रकोप इन्दौर में लगातार बढ़ रहा है। अतः एतिहात के तौर पर इन्दौर की जेल में बंद कैदियों को भी पेरोल पर रिहा कर दिया गया। और जिन कैदियों को छोड़ा उसमे विचारधीन कैदी और उम्र कैद के कैदी थे, फिलहाल सुप्रीम कोर्ट से मिले आदेश के बाद यह आदेश दिया गया है।
सुप्रीम कोर्ट से मिले आदेश के बाद समस्त जेलों में बंद कैदियों को पेरोल पर रिहा किया जा रहा है, इसी कड़ी में इंदौर की जिला जेल में बंद तकरीबन दो दर्जन से अधिक कैदियों को पेरोल पर रिहा कर दिया गया है बता दे इंदोर की जिला जेल में जिन कैदियों को पैरोल पर रिहा किया गया उन कैदियों में विचार धीन कैदी और उम्र कैद की सजा काट रहे कैदियों को पेरोल पर रिहा किया गया है।
फिलहाल कोरोना वायरस को देखते हुए इन कैदियों को रिहा किया गया है और जब केरोना का प्रकोप कम होगा तो इन कैदियों को वापिस जेल में बंद कर दिया जाएगा फिलहाल एतिहात के तौर पर यह व्यवस्था की गई है।