लड़कीं वाले बोले : शादी में 50 हज़ार का खर्चा हुआ, वो दो वरना नहीं भेजेंगे लड़कीं, उल्टा दे दिया दहेज प्रताड़ना का आवेदन – डीआईजी जनसुनवाई में सुनाई पीड़ा
शांति बैरागी , फरियादी
इंदौर की पुलिस जनसुनवाई में अलग तरह का मामला सामने आया, लसूड़िया थाना क्षेत्र के निपानिया में रहने वालों शान्ती देवी शिकायत लेकर पहुची की उसके लड़के की शादी इंदौर में ही रहने वाली एक लड़की से हुई थी शादी के दो दिन बाद ही परिजन लड़की को घर ले गए जब लड़की को वापिस घर भेजने के लिए परिजनों ने फोन लगाए तो परिजनों का कहना था कि शादी में पचास हजार रूपये खर्चा हुए है जो उधार लेकर किये गए थे अतः आप पचास हजार रुपये दे दीजिए और लड़की को घर ले जाये जब एक दो दिन रूपये नही दिए तो लड़की के परिजनों ने लड़के के परिजनों पे दहेज प्रताड़ना का केस दर्ज करवाने का आवेदन दे दिया जब लड़के के परिजनों को पूरे मामले की जानाकरी लगी तो लड़के परिजन डीआईजी कार्यलय पर होने वाली जनसुनवाई में शिकायत लेकर पहुची और पूरे मामले की जानकारी डीआईजी रुचि वर्धन मिश्र को की वही डीआईजी ने परिजनों को जांच का आश्वशन दिया है।