Madhya Pradesh
वारदात होने से बच गयी, पुलिस ने पिस्टल और चाकू के साथ गिरोह पकड़ा, मल्हारगंज पुलिस की कार्यवाही
हरिद्वारा गुजरभोज , जांच अधिकारी , मलहरगंज ,इंदौर
इंदौर के मल्हागंज पुलिस ने तीन आरोपियों को चाकू और पिस्टल के साथ गिफ्तार किया , बताया जा रहा है आरोपी रितेश , अभिषेक और सुनील को गिफ्तार किया है बताया जा रहा है । कि तीनों आरोपी टवेरा गाड़ी में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए निकले थे , और इसी सूचना के आधार पर तीनों आरोपिय को घेराबंदी कर पकड़ा जब गाड़ी की जांच की उसमे एक चाकू और पिस्टल के साथ कारतूस मिले , फ़िलहाल पकड़े गए आरोपीयो से पूछताछ की जा रही है। वही तीनो आरोपी खजराना क्षेत्र के रहने वाले बताये जा रहे है। वही किस बारदात को अंजाम देने के लिए घूम रहे थे इसकी पूछताछ की जा रही है।