विजयनगर टीआई के खिलाफ पुलिस मुख्यालय में की गयी शिकायत निकली फ़र्ज़ी, शिकायतकर्ता बोला मैंने की ही नहीं कोई शिकायत, शपथ पत्र भी दे सकता हूँ
इंदौर। पिछले हफ्ते बड़े नाटकीय ढंग से एक लिखित शिकायत भोपाल पुलिस मुख्यालय में की गयी जिसमें विजयनगर टीआई तहज़ीब काज़ी के खिलाफ 15 लाख मांगने का आरोप लगाया , जब शिकायतकर्ता से संपर्क किया गया तो मालूम पड़ा की उसने शिकायत की ही नहीं और इस बाबत उसने एक शपथ पत्र भी भेजा।
भोपाल के एक न्यूज़ चैनल ने बिना मामले की पड़ताल किये बिना ही न्यूज़ भी चला दी जिससे ये मामला टीआई की छवि धूमिल करने का साथ ही शिकायतकर्ता और टीआई के बीच सम्बन्ध बिगाड़ने का प्रतीत होता है।
पूरा मामला विजयनगर थाने में दर्ज एक एडवाइजरी के ख़िलाफ़ का है जिसमें अभियुक्तों के खिलाफ कायमी कर गिरफ़्तारी की जा चुकी है , इसी मामले में उस एडवाइजरी संचालक की ओर से एक लिखित शिकायत भोपाल पुलिस मुख्यालय में की गयी जिसमे टीआई तहज़ीब काज़ी पर आरोप लगाया गया की उन्होंने संचालक से 5 लाख रूपये लिए तथा 10 लाख रूपये और वसूलने के लिए धमकाया।
जब मामले में आरोपी एडवाइजरी संचालक के वकील से बात की गयी तो उसने बताया की उसके मुवक्किल एडवाइजरी संचालक ने ऐसी कोई भी शिकायत नहीं की है व किसी ने जानबूझ के उसके नाम से , जाली हस्ताक्षर कर के झूटी शिकायत की है जिससे टीआई और संचालक के बीच में विवाद हो सके व टीआई की छवि ख़राब की जा सके और उस बाबत उसने एक शपत पत्र भी देने की बात की।