विजयनगर में क्राइम ब्रांच ने मारे दस से ज़्यादा एडवाइजरी में छापे, रेकॉर्डिंग सुनी, एनसीएफएम के सर्टिफिकेट मांगे, कई स्टाफ के लोग ग्रेजुएट भी नहीं मिले, एडवाइजरी के खिलाफ शिकायत नंबर 7049124444 भी जारी किया
बाईट – राजेश दंडोतिया, ए एस पी क्राइमब्रांच
इंदौर – क्राइम ब्रांच ने विजय नगर स्तिथ और इंदौर की दस से ज्यादा एडवाइजरी कम्पनी के ऑफिस में दी दबिश , कई कागजात सहित रिकार्ड मीले क्राइमब्रांच को।
इन्दोर क्राइमब्रांच द्वरा लगातार एडवाजरी के नाम पर लोंगो से मोटी रकम ऐंठने वाले ऐसी दस से ज्यादा एडवाइजरी कम्पनी पर कार्यवाही की जा रही है दरअसल इन्दोर क्राइमब्रांच ने विजय नगर स्तिथ अराइव इंवेसमेट एडवाइजरी कि कंपनी पर दबिश देकर यहां से बड़ी संख्या में दस्तावेज बरामद किए है क्राइम ब्रांच को सूचना मिली थी कि अराइवल एडवाइजरी द्वारा कई लोंगो के साथ धोखाधड़ी करते हुए करोड़ो रु की ठँगी की गई है इस पर क्राइम ब्रांच ने दबिश देकर एडवाइजरी कम्पनी के कर्ताधर्ता को गिरफ्तार कर कई दस्तावेज बरामद किए है फिलहाल क्राइम ब्रांच दस्तावेजो ओर कम्प्यूटर के अंदर रखे डाटा खंगाल रही है जांच के बाद करोड़ो रु की धोखाधड़ी सामने आने की उमीद बताई जा रही है।