विनायक लैंड डेवलपर्स के मालिक की शाम 6 बजे उसी के ऑफिस में गोली मारकर हत्या, देर रात वारदात स्थल पर पहुंचे इंदौर पुलिस रेंज के वरिष्ठ अफसर
बाईट -अवधेश गोस्वामी , एसपी ,पश्चिम इन्दौर
इंदौर। विधानसभा चुनाव के दौरान हत्या की वारदात से सुर्खियों में आये पालिया गाव में एक बार फिर एक युवक की हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया , फिलाहल घटना के बाद आला अधिकारी मौके पर पहुचे और हत्या कांड को अंजाम देने वाले आरोपीयो की तलाश शुरू कर दी है।
घटना इन्दौर के हातोद थाना क्षेत्र के पालिया गाव में हुई ,बताया जा रहा है कि एयरोड्रम थाना क्षेत्र के व्यंकेटश नगर में रहने वाला अरविंद परमार की बादमाशो ने गोली मारकर हत्या की वारदात को अंजाम दिया , बताया जा रहा है कि अरविंद परमार पालिया में ही कालोनी का काम काज करते है और प्रॉपर्टी ब्रोकर का काम करते है, पालिया की हैदर में स्थित सुपर सिटी कालोनी का निर्माण कार्य भी अरविंद की देख रेख में हो रहा है ।
अरविंद जब सुपर सिटी की कालोनी में बने ऑफिस में अपने मित्र मनोज पटेल के साथ बैठा था तब ही वहां पर कुछ बदमाश आये तो गोली से हमला कर दिया,जहा गोली लगने के कारण अरविंद की मौके पर ही मौत हो गई वही मनोज पटेल गभीर रूप से घायल हो गया ,गोली की आवाज सुन ग्रामीणों ने बदमाशों का पीछा भी किया लेकिन बदमाश मोटरसाइकील से भागने में सफल हो गए , अरविंद पूर्व पटवारी एवम नायब तहसीलदार चन्द्र शेखर परमार का रिश्तेदार है ,
घटनाकी जनाकारी जब पुलिस को लगी तो पुलिस भी मौके पर पहुची और पूरे मामले की जांच में जुटी ।
एसपी का कहना है कि आरोपीयो को पकड़ने के लिए टीमें लगा दी है और जल्द ही आरोपीयो को पकड़ लिया जाएगा लेकिन इन्दौर के पालिया में मात्र छ महीनों ने यह दूसरी हत्या की वारदात को अंजाम दिया इसके पहले विधानसभा चुनाव में भी हत्या की वारदात सामने आई थी।