Madhya Pradesh
*विश्व रक्तदाता दिवस पर ताई साहेब इंदौरी वेलफेयर ग्रुप ने लगाया रक्तदान शिविर!।
14 जून को विश्व रक्त दाता दिवस के अवसर पर ताई साहेब इन्दोरी वेलफेयर ग्रुप द्वारा ” ब्लड डोनेशन कैम्प” का आयोजन रेडक्रोस सेंटर में किया गया।जिसमे स्टूडेंस, बिजनेसमेन, फ़िल्म, टीवी, मीडिया, एवं फैशन इंडस्ट्रीज के कई लोगो ने बढ़ चढ़ कर रक्तदान किया। इस अवसर पर संस्था की फाउंडर नम्रता सावंत ने सभी को रक्तदान करने का संदेश भी दिया।