Madhya Pradesh
इंदौर में बोले सीएम – विश्वास से आता है निवेश इसीलिए मैंने CII को कहा कि वो प्रदेश को गोद लेलें, मंत्रियों के आपसी विवाद में बोले कोई राजनैतिक घमासान नहीं है, भारी बरसात से किसानों को हुई हानि के बारे में बोले : हर संभव मदद करेंगे
इंदौर। मुख्यमंत्री कमलनाथ मेट्रो का शिलान्यास करने इंदौर पहुंचे जहां उन्होंने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा की उन्होंने सीआई से निवेदन दिया है कि वो मध्यप्रदेश को गोद लेले और सीआई में विभिन्न प्रोग्राम करके एक विश्वास की आवश्यकता है .निवेश विश्वास करने से आता है निवेश डिमांड करने से नहीं आता .मध्यप्रदेश में निवेश आये ,आर्थिक गतिविधि बढे और हमारे नौजवानों का भविष्य सुरक्षित रहे .वही उन्होंने msme के रूल्स एवं जल भराव को लेकर चर्चा की .साथ ही उन्होंने कहा कि प्रदेश में अतिवर्षा में केंद्र से क्या मदद की उम्मीद रखे केंद्र की हालत देश के सामने