एक बहु ने लावारिस छोड़ा तो दो बेटियों ने संभाला, वापिस मिलाया बहु से
राजीव भदौरिया, हीरा नगर थाना प्रभारी
इंदौर। हीरानगर पुलिस ने रोड पर मिली एक वृद्ध महिला विकलांग को वापस उसके घर भिजवाया है । वृद्ध महिला को उसकी बहू रोड पर छोड़ कर चली गई थी । सीसीटीवी फुटेज की मदद से पुलिस ने वृद्ध महिला के परिवार को ढूंढना और हिदायत देकर वृद्ध महिला को उनके हवाले किया है ।
मामला हीरानगर थाना क्षेत्र का है जहां पुलिस को सूचना मिली थी कि सुखलिया क्षेत्रों में एक वृद्ध विकलांग महिला रोड किनारे पड़ी है । सूचना के आधार पर पुलिस ने महिला को थाने लाकर पहले तो खाना खिलाया और फिर उसके परिजनों की तलाश शुरू की पुलिस को एक सीसीटीवी वीडियो भी हाथ लगा जिसमें महिला को उसकी बहू ही रोड पर छोड़कर जाती हुई दिखी । जिसके बाद पुलिस ने उस महिला की तलाश कर वृद्ध महिला को उसके हवाले किया है । पुलिस के अनुसार आर्थिक तंगी और वृद्ध महिला की सेवा ना करना पड़े इसके चलते उसकी बहू रोड पर छोड़ कर चली गई थी फिलहाल पुलिस ने हिदायत देकर महिला को परिवार के हवाले किया है ।