वॉट्सएप के ज़रिए शहर में गांजा बेचने वाले तस्कर गिरफ्तार, गांजा लाने वाली बस की करता था फोटो शेयर
जहां एक और आधुनिकता के युग में मोबाइल लैपटॉप और अन्य इलेक्ट्रॉनिक संसाधनों ने हमारा जीवन काफी सरल और सहज बना दिया है वहीं अपराधी इन संसाधनों का उपयोग कर युवा पीढ़ियों में ज़हर घोलने का काम कर रहे हैं कुछ ऐसा ही खुलासा विजय नगर पुलिस ने ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है जो व्हाट्सएप के जरिए कॉलेज स्टूडेंट को गांजा सप्लाई करने का काम करते थे पुलिस ने गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है जिनके पास से कोई 2 किलो 500 ग्राम गांजा बरामद किया है।
मामला विजय नगर थाना क्षेत्र का है पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ गाजा तस्करों द्वारा शहर में बाहर से गांजा लाकर स्टूडेंट और अन्य लोगों को सप्लाई किया जा रहा है सूचना पर पुलिस ने मयंक नामक युवक को अपनी हिरासत में लिया जब पूछताछ और मोबाइल की जांच की गई तो पता चला कि मोबाइल के माध्यम से बड़वानी और आसपास के जिलों से गांजा डिलीवर कर उसे सप्लाई किया जाता था व्हाट्सएप मैसेज में बस नंबर और अन्य गांजा की जानकारी भी मिली है पुलिस ने गिरोह के अन्य सदस्यों शुभम सलीम मुन्ना सहित पांच लोगों को अपनी गिरफ्त में लिया है जिनके पास से कुल 2 किलो 500 ग्राम गांजा बरामद किया है फिलहाल पकड़े गए आरोपियों से अन्य और भी सदस्यों के बारे में पूछताछ की जा रही है।