व्यय पर्यवेक्षक अंसारी ने किया एमसीएमसी प्रकोष्ठ का निरीक्षण
जैसलमेर,18 अप्रेल। केन्द्रीय व्यय पर्यवेक्षक रौनक जमील अंसारी ने गुरूवार को कलेक्ट्रेट कैम्पस में पेड न्यूज़ और विज्ञापनों की मॉनिटरिंग के लिए स्थापित किए गए मीडिया सर्टिफिकेशन एवं मॉनिटरिंग कमेटी (एमसीएमसी) तथा मीडिया मॉनिटरिंग प्रकोष्ठ का निरीक्षण किया।
इस मौके पर अंसारी ने मीडिया में प्रसारित होने वाले समाचारों एवं विज्ञापनों की मोनेटरिंग एवं रिकार्डिंग प्रक्रिया के बारे में जानकारी ली। इस दौरान सहायक निदेशक (जनसम्पर्क) श्रवण कुमार चौधरी ने व्यय पर्यवेक्षक को टीवी सेट और सेट अप बॉक्स के माध्यम से की जा रही रिकार्डिंग तथा इसकी रिपोर्टिंग के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इसके बाद उन्होंने पेड न्यूज़ एवं विज्ञापनों के संबंध में दैनिक एवं साप्ताहिक सूचना, विज्ञापन अधिप्रमाणन सूचना, न्यूज़ क्लिपिंग्स इत्यादि की पंजिकाओं तथा समाचार पत्रां का अवलोकन किया।
इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी (एडीएम) भागीरथ विष्नोई और निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण प्रकोष्ठ की प्रभारी अधिकारी चंचल वर्मा , सहायक निदेशक (जनसम्पर्क) श्रवण कुमार चौधरी ,बंषीधर पुरोहित व अरुण व्यास भी मौजूद थे।