Madhya Pradeshइंदौर
शराब दुकानें तीन मई तक बंद , प्रदेश के हॉटस्पॉट्स ज़िलों में 15 मई तक भी बढ़ सकती है रोक
भोपाल। कोरोना बीमारी के चलते प्रदेश में शराब की दुकानों को भी अब तीन मई तक बंद रखा जाएगा , कई शौक़ीन जो बीस अप्रैल तक दुकाने खुलने की आस लेकर बैठे थे उन्हें इस खबर से ज़रूर धक्का लगा होगा।
तीन मई तक के आदेश तो आज वाणिज्य कर विभाग ने निकाल दिए लेकिन भोपाल से सूत्रों का कहना है की प्रदेश के हॉटस्पॉट्स ज़िलों में 15 मई या इससे भी अधिक तक दुकानें बंद रखी जा सकती हैं क्योंकि इन दुकानों से संक्रमण फैलने का ख़तरा सबसे अशधिक है।