Madhya Pradesh
शर्मनाक : भाई ने किया बहन का सालों तक शारीरिक शोषण, 7 माह का गर्ब लेकर युवती पहुँची थाने
डॉक्टर प्रशांत चौबे , एडिशनल एसपी,इंदौर
इंदौर में एक बार फिर रिश्ते तार तार हो गए , घटना इंदौर के परदेशीपुरा थाना क्षेत्र की बताई जा रही है बताया का रहा कि परदेशीपुरा क्षेत्र में रहने वाली लड़की अपने मामा के साथ परदेशीपुरा थाने पहुची और पूरे मामले की शिकायत दर्ज करवाई , पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उसके भाई में ही डरा धमका कर सालो तक उसका शारीरिक शोषण किया भाई की घिनोनी हरकत से पीड़िता को सात महीनों का गर्भ ठहर गया, पीड़िता के बयानों के आधार पर मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने पीड़िता के भाई के ऊपर दुष्कर्म सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज कर आरोपी भाई को गिफ्तार कर लिया है।