शहर का ट्रैफिक सुधरे इसीलिए किसान ने दो साल कड़ी मेहनत के बाद बनाया ट्रैफिक लेन प्रोजेक्ट जिसमें बिना रुके चौराहों से निकल पाएंगी गाड़ियां, ट्रैफिक टीम स्टडी करने के बाद कर सकती है प्रोटोटाइप टेस्ट
शहर के ट्रैफिक को सुधारने के लिए टॉफिक पुलिस काफी जतन कर रही है वही अब इन्दौर के ट्राफिक व्यवस्था को सुधारने के लिए शहर के आम लोग भी आगे आ रहे है कुछ चौराहों पर खड़े होकर ट्राफिक को सुधारने के लिए पुलिस की मदद कर रहे तो कुछ प्रोजेक्ट बनाकर पुलिस के पास पहुच रहे है। ऐसे ही एक किसान इन्दौर शहर के ट्राफिक को सुधारने के लिए एक प्रोजेक्ट लेकर एसपी सूरज वर्मा के पास पहुचा और दावा किया कि इस प्रोजेक्ट के काम करने से शहर के ट्राफिक को सुधारा जा सकता है बकायदा किसान द्वारा लगाए गए प्रोजेक्ट को एसपी ने समझा और कहा इस प्रोजेक्ट की बारीकियो को समझने के लिए ट्राफिक पुलिस के अधिकारियों के साथ मीटिंग करेंगे वही आने वाले दिनों में इस डेमो भी लिया जायेगा , वही किसान का भी दावा है कि उनके प्रोजेक्ट पर काम कर इन्दौर के ट्राफिक को सुधारा जा सकता है। वही किसान का कहना है कि दो सालों की मेहनत के बाद इस प्रोजेक्ट को तैयार किया है।और यह काफी मददगार साबित होगा इन्दौर के ट्राफिक को सुधारने के लिए।वही एसपी सूरज वर्मा का कहना है कि जिस तरह से आम जनता ट्राफिक को सुधारने के लिए अपने प्रोजेक्ट और विचार लेकर पहुच रहे है इससे काफी मदद पुलिस को मिलेगी।