शहर के तिलक पथ में हुआ अनूठा मटकी फोड़ कार्यक्रम, बच्चों ने आंख पर पट्टी बाँध फोड़ी चलती हुई मटकी
जितेंद्र गौड़ आयोजक
इंदौर – जहां शहर भर में भगवान कृष्ण जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है, वहीं शहर में कई समितियों द्वारा मटकी फोड़ का भी आयोजन किया गया कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला, तिलक पथ स्थित भैरव भवानी युवा मंडल द्वारा नन्हें-नन्हें बालों को के लिए मटकी फोड़ का आयोजन किया गया यह आयोजन बिल्कुल ही अनोखा था, जहां पर चलित मटकी फोड़ कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जहां आंख पर पट्टी बांधकर चलित मटकी को कान्हा के रूप में छलांग लगा ते नन्हे नन्हे बालक मटकी फोड़ने का प्रयास करते नजर आए कान्हा को घेरे मटकी फोड़ने को रोकने के लिए वहां खड़े बालक मटकी ना फोड़ सके इसलिए पानी की बौछार भी करते रहे, यह मनोहारी दृश्य देख गोकुल और वृंदावन की गलियों में भगवान कृष्ण की लीला ओ का दृश्य सबके सामने नजर आया।
हला समिति द्वारा यह एक बॉल प्रतियोगिता के अलावा एक हास्य बाल रस का माहौल बन गया, ये एक अनोखा मटकी फोड़ आयोजन था जो पहले कभी देखने को नहीं मिला। हालांकि यह महाराष्ट्र और यूपी में इस तरह के मटकी फोड़ आयोजनों को देखने को मिलता है यह इंदौर में पहली बार भैरव भवानी नव युवा मंडल समिति द्वारा आयोजित किया गया एक अनोखा मटकी फोड़ आयोजन था।