शहर में हर जगह मोबाइल टॉवर से बढ़ रहा कैंसर का ख़तरा, चंदननगर में रहवासियों के हुजूम ने घेरा टॉवर कर्मियों को, पुलिस बुला शांत करवाया मामला
बाईट- दिलीप देवड़ा, एसआई चन्दन नगर थाना
इंदौर – इंदौर के चंदन नगर थाना क्षेत्र में रहवासियों व निजी मोबाइल कंपनी के टावर के कर्मचारी आमने-सामने हो गए जिसका विवाद इतना बढ़ गया कि मौके पर पुलिस ने पहुंचकर रहवासियों को शांत कराया वहीं मामले को जांच में लेने के बाद ही टावर लगने की बात कही है।
इंदौर में बढ़ती आबादी के चलते कई जगहों पर अवैध रूप से टावर छतों पर वह जमीन में लगा दिए गए हैं जिससे कि कई प्रकार बीमारियां भी उत्पन्न हो रही है इसी बीमारियों के डर के चलते रहवासियों द्वारा मंगलवार देर शाम चंदन नगर थाना क्षेत्र के नंदन नगर में एक निजी मकान की छत पर लग रहे टावर का घोर विरोध किया गया करीबन 300 से 400 रहवासियों ने खट्टा कर थाने जाकर शिकायत दर्ज कराई तो वही क्षेत्र में भी काफी विरोध दर्ज कराया जिससे चंदननगर पुलिस ने पूरे मामले को मौके पर पहुंच कर शांत कराया वही पूरे मामले में पुलिस ने रहवासियों के विरोध को देखते हुए टावर लगाने से कर्मचारियों को फिलहाल अभी मना कर दिया है जांच के बाद ही टावर लगने को रोक लगाई गई है।