इंदौर
शांति समिति की बैठक में एसएसपी ने गीत गा बदला माहौल, गीत द्वारा एक अच्छा और निष्पक्ष संदेश भी दिया हालांकि गीत के बोल से कुछ आलोचक खड़े कर रहे सवाल
बाईट – रुचि वर्धन मिश्र, एसएसपी, इंदौर
इन्दौर – अयोध्या फेसलो को लेकर रखी शांति समिति की बैठक में इन्दौर एसएसपी का अलग अंदाज आया नजर ,अयोध्या को लेकर गरमाई राजनीति के बीच एसएसपी रुचि वर्धन मिश्र ने एक गीत गाकर माहौल बदल दिया , एसएसपी के गीत के बोल दीवारे उठाना तो हर युग की सियासत है , इस गीत में एसएसपी ने अच्छा संदेश निष्पक्षता से दिया है लेकिन कुछ आलोचक इस गीत को सियासत पर तंज मानते हुए सवाल खड़े करने लगे हैं।
इसमें कोई दो राय नहीं है कि एसएसपी ने एक अच्छे मकसद के लिए गीत गया लेकिन देखने वालों के नज़रिए पर किसी का ज़ोर नहीं चलता।