शांतिपूर्ण, निष्पक्ष व निर्विघ्न चुनाव हेतु, इन्दौर पुलिस द्वारा केन्द्रीय सुरक्षा बल के साथ किया जा रहा है, शहर के विभिन्न क्षेत्रों में फ्लैग मार्च।
शांतिपूर्ण, निष्पक्ष व निर्विघ्न चुनाव हेतु, इन्दौर पुलिस द्वारा केन्द्रीय सुरक्षा बल के साथ किया जा रहा है, शहर के विभिन्न क्षेत्रों में फ्लैग मार्च।
इन्दौर-दिनांक 15 मई 2019- इन्दौर में लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण व निर्विघ्न रूप से संपन्न हो इसी को मद्देनजर रखते हुए, वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में, आज दिनांक 15.05.19 को थाना सदर बाजार, बाणगंगा, एमआईजी, महू, जूनी इंदौर, संयोगितागंज, एम जी रोड़ एवं अन्य थाना क्षेत्रों में संबंधित थाना प्रभारियों व अधिकारियों द्वारा बीएसएफ के बल के साथ मिलकर, शहर के विभिन्न एरियों में डोमिनेशन फ्लैग मार्च किया गया।
उक्त फ्लैग मार्च के माध्यम से आम जनता को यह संदेश पहुचाना है कि, निष्पक्ष, निर्भिक व स्वंत्रतता पूर्वक चुनाव हेतु, पुलिस उनके साथ है तथा उनमें सुरक्षा का भाव बना रहे। इन्दौर पुलिस द्वारा उक्त फ्लैग मार्च शहर के विभिन्न हिस्सों में अनवरत जारी रहेगा।