शादी में जाने का बोलकर गायब हुए,10 साल के बच्चे को, थाना बाणगंगा पुलिस नें 10 घंटे में किया दस्तयाब
इन्दौर-दिनांक 10 मार्च 2019 – पुलिस थाना बाणगंगा इन्दौर पर फरियादी सूरज पिता राजेश कश्यप निवासी राजाराम नगर इन्दौर नें दिनांक 10.03.19 के रात्रि 00.15 बजे उपस्थित आकर अपने नाबालिग बालक यश कश्यप उम्र 10 साल के घर से बहन को शादी मे जाने का बोलकर जाने एवं रात्रि में घर वापस नही आने पर बालक के अपहरण होने की रिपोर्ट पर धारा 363 भादवि के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध किया गया।
नाबालिक बालको के विरुद्ध घटित होने वाले अपराधो की रोकथाम के लिये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदौर श्रीमती रुचिवर्द्धन मिश्र के द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश दिये गयेहै। उक्त निर्देशो के पालन में पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री मोह. युसुफ कुरैशी, अति. पुलिस अधीक्षक पूर्व ज़ोन-3 डॉ. प्रशांत चौबे, एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री हरीश मोटवारी के मार्गदर्शन में थाना बाणगंगा प्रभारी निरी. इन्द्रमणि पटेल के द्वारा नाबालिक बालक यश की पतारसी-तलाश हेतु तत्काल उनि विशाल यादव के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन कर रवाना किया गया।
टीम द्वारा बालक यश की पतारसी हेतु बालक के घर के आसपास गली में, मोहल्ले में एवं कुशवाह नगर एवं बाणगंगा क्षेत्र के लगभग 15 स्थानो के सीसीटीवी फुटैजो को खंगाला गया । आसपास लोगो से, रिक्शा वालो से, हाथ ठेले वालो से लगातार पूछताछ कर बालक यश का ट्रेक तलाश करने पर बालक यश बाणेश्वरी कुण्ड के मंदिर परिसर के विश्रामालय में लेटा हुआ मिला । बच्चे को सकुशल परिजनों के सुपुर्द किया गया ।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी बाणगंगा के नेतृत्व में उनि विशाल यादव, आर. राजीव यादव, आर. हीरामणि मिश्रा की महत्वपूर्ण भूमिका रही