CrimeMadhya Pradeshइंदौर
शाल्बी अस्पताल का इलेक्ट्रिशन अस्पताल में ही फांसी लगा लटका, सुसाइड नोट में अपने आगरा निवासी दोस्त को बताया ज़िम्मेदार, बीवी बोली मैं नहीं जानती
इंदौर के शाल्बी अस्पताल के इलेक्ट्रिशन कर्मचारी ने अस्पताल की 10 वि मंजिल पर पाइप से लटक कर अपने आप की जीवन लीला फांसी लगाकर समाप्त कर ली, जब अस्पताल के अन्य कर्मचारी ने फांसी पर लटका देखा तो तुरंत ही पहले अस्पताल के मैनेजमेंट को इसकी सुचना दी, जिसके बाद पुलिस को सुचना दी गई , पुलिस जाँच अधिकारी और एफएसएल की टीम भी ने भी मौके पर पहुंच घटना स्थल का मुआयना किया, पुलिस को मृतक के पास से एक सुसाइड नोट मिला है , जिसमे उसने अपनी मौत का जिम्मेदार अपने ही आगरा के निवासी दोस्त को बतलाया है, अब पुलिस उस दोस्त से सम्पर्क कर आगे की जानकारी जुटाने में लगी है, वहीं मृतक के शव को पुलिस ने फंदे से उतारकर पोस्मॉर्टम के लिए एम् वाय अस्पताल भेजा ।