Jannah Theme License is not validated, Go to the theme options page to validate the license, You need a single license for each domain name.
Madhya Pradesh

यतिन पिसे का हत्यारा गिरफ्तार, लोडेड कट्टे के साथ पकड़ा

• हत्याकांड में शामिल तीन बदमाश इन्दौर पुलिस द्वारा गिरफ्तार।

• आरोपीगण से एक लोडेड कट्टा, दो खटकेदार चाकू, तीन मोबाइल जप्त

• हत्याकांड में भागने में प्रयुक्त की गयी बिना नंबर की अपाचे मोटर सायकल भी बरामद।

• शहर में की गई अन्य लूटपाट की घटनाओं के सबंध में भी आरोपीगण से पूछताछ जारी ।

इन्दौर-दिनांक 11 अप्रैल 2019- पुलिस थाना द्वारकापुरी क्षेत्रांतर्गत दिनाक 03.04.19 को शाम करीब 8.00 बजे क्षेत्र भ्रमण के दौरान सूचना मिली कि शुभम आस्पताल के पास चाकूबाजी की घटना हुई है। उक्त सूचना पर पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंचें तो घायलों को महावीर अस्पताल व एमवायएच ले जाना पता चला, घटना स्थल को सुरक्षित कर आसपास पूछताछ की गई व महावीर अस्पताल पहुंचकर मजरूह राजेस सजनानी के कथन लेख किये। तत्पश्चात अन्य घायल यतीन पिसे के कथन लेने हेतु एमवायएच पहुंचा तो घायल यतिन पिसे पिता माधव राव उम्र 47 वर्ष नि. 92 सी सूर्य देव नगर कोडाक्टर ने चाकू से आई चोटों के कारण मृत होना बताया। तथा घटना पर मर्ग इंटीमेशन क्र. 13/19 धारा 174 जाफौ का थाना पर दर्ज किया गया। सूचना पर एमवायएच पहुंचे मृतक के भाई हिंमाशु वसाले नीलेश केदारे के कथन लेकर व जांच पर से थाना द्वारकापुरी पर अपराध क्र. 164/19 धारा 302, 307, 324 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
विवेचना के दौरान घटना स्थल पर एक अज्ञात आरोपी का हाथ में चाकू लिये सीसीटीवी फुटेज प्राप्त हुआ। पतारसी करते फुटेज में आया आरोपी अपाचे मोटर सायकल से मौके से भागना व नवनीत गार्डन के पास अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र में चाकू मारकर मोबाइल छीनने की घटना करना ज्ञात हुआ।
उक्त सनसनीखेज वारदात के घटना स्थल का मौका मुआयना वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा किया गया तथा फुटेज में आये संदिग्धों की पतारसी हेतु टीम गठित कर, दिशा-निर्देश दिये गये। सीसीटीवी फुटेज में आए अज्ञात आरोपी के हुलिये के आधार पर मोबाइल छीनने व चाकू बाजी की घटना कारित करने वाले बदमाशों की तलाश व पूछताछ संपूर्ण जिले में की गई। इसी दौरान विवेचना टीम को पता चला कि पिछले वर्ष थाना भंवरकुंआ में चाकू बाजी की घटना में इस घटनामें आए बदमाश के हुलिये का व्यक्ति पकडा गया था। भंवर कुँआ थाने के रिकार्ड का अवलोकन करते अपराध क्र. 559/18 धारा 323, 324, 294 भादवि व 25 आर्म्स एक्ट दर्ज होना पाया गया। घटना में सीसीटीवी में आए आरोपी के हुलिये से मिलना पाया गया। तत्पश्चात उक्त संदेही राहुल उर्फ मनीष पिता शेर सिंह नि. मालवीय पेट्रोल पंप के पीछे, तपेश्वरी बाग, इंदौर की तलाश खजराना क्षेत्र में करते वर्तमान में चंदन नगर क्षेत्र रहना पाया गया। तलाश करते संदेही राहुल के घर पर ताला लगा होना पाया गया। तब आसपास तस्दीक करते व फोटो दिखाने पर यह सुनिश्चित हुआ कि इस घटना में चाकू मारने वाला आरोपी राहुल उर्फ मनीष पिता शेर सिंह ठाकुर नि. मालवीय पेट्रोल पंप के पीछे, तपेश्वरी बाग, इंदौर हाल गुलाब बाग कालोनी, चंदन नगर इंदौर ही है। इस पर आरोपी राहुल उर्फ मनीष ठाकुर के छिपने के सभी संभावित ठिकानों पर अलग अलग टीमों द्वारा दबिश दी गई।

विवेचना के दौरान मुखबिर सूचना मिली कि घटना करने से पूर्व आरोपियों ने अंग्रेजी वाईन शाप के अहाते में शराब पी थी। उक्त सूचना की तस्दीक करते वाइन शाप के सीसीटीवी फुटेज चैक किये गए। अहाता संचालक, वेटर व वाइनशाप के गार्ड आदि से पूछताछ की गई तो ज्ञात हुआ कि घटना दिनांक को घटना के पूर्व चार संदिग्ध व्यक्तियों ने अहाते में शराब का सेवन किया था। उसके बाद दो मोटर सायकलों पर चारों संदिग्ध निकले तथा शुभम हास्पीटल के पास, एसबीआई एटीएम के सामने आने जाने वालों से मोबाइल व पर्स छीनने का प्रयास किया। इसी दौरान दो व्यक्तियों को चाकू मारे गए। जिसमें गंभीर घायल यतिन पिसे की अस्पताल ले जाते समय मृत्यु हो गई। विवेचना के दौरान अहाते के सीसीटीवी फुटेजों में आये संदिग्धों में से एक की पहचान राहुल पिता शेरसिंह के रूप में हुई व अन्य तीन बदमाशों की पतारसी भी टीमों द्वारा की गयी।
उक्त चारों संदिग्ध बदमाशों की तलाश चंदन नगर व आस पास क्षेत्र में करने के दौरान सूचना मिली कि तीन संदिग्ध हुलिये के बदमाश अपाचे मोटर सायकल पर सिरपुर तालाब के किनारे ग्वाला कालोनी रोड पर जारहे हैं। तत्काल फोर्स की मदद से घेराबंदी की गई तथा ग्वाला कालोनी रोड से बिना नंबर की अपाचे मोटर सायकल पर तीन बदमाश 1. चिंतामन उर्फ आशीष पिता जितेन्द्र मेश्राम जाति मराठा उम्र 23 वर्ष नि. पंच मूर्ती नगर, इंदौर 2. गोलू उर्फ पुष्पेन्द्र पिता बालूराम भूरियाउम्र 20 वर्ष नि. चंदन नगर, इंदौर 3. श्याम पिता सरदार सिंह नरवरिया उम्र 19 वर्ष नि. व्यास नगर, इंदौर को पकडा। जिनकी तलाशी लेते चिंतामन उर्फ आशीष के कब्जे से 12बोर लोडेड कट्टा व तीन अलग अलग कंपनी के मोबाइल मिले, गोलू उर्फ पुष्पेन्द्र व श्याम नरविरया के कब्जे से अलग अलग अवैध खटके दार चाकू मिले जिन्हें मौके पर मय अवैध हथियार, मोबाइल फोन व अपाचें मोटर सायकल को जप्त कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, तथा तीनों के विरुद्ध 25, 27 व 25 आर्म्स एक्ट के प्रकरण पंजीबद्ध किये गए। प्रकरण का एक अन्य आरोपी राहुल जो कि फरार है जिसकी तलाश जारी है, जिसकी शीघ्र ही गिरफ्तारी की जावेगी।
उक्त गिरफ्तार आरोपियों से अपराध क्र. 164/19 धारा 302, 307, 324 भादवि बढाने धारा 393, 34 भादवि में पूछताछ की गई तो आरोपियों द्वारा अपना जुर्म कबूल किया गया है तथा आरोपी राहुल उर्फ मनीष के साथ दिनांक 03.04.19 को मोबाइल व पर्स छीनने के प्रयास में चाकू मारना तथा राहुल व चिंतामन द्वारा अपाचे मोटर सायकल पर बैठकर भागना बताया। आरोपी चिंतामन उर्फ आशीष व राहुल उर्फ मनीष के द्वारा इस घटना के पश्चात भी शहर में अन्य जगहों पर भी मोबाइल छिनना बताया। आरोपियोंके विरुद्ध विभिन्न थानों में मारपीट, चोरी आदि अपराध पंजीबद्ध हैं। आरोपीगणों से गहन पूछताछ जारी है।
प्रकरण के फरार आरोपी राहुल उर्फ मनीष पिता शेर सिंह के विरुद्ध भी थाना भंवरकुँआ, थाना खजराना व अन्य थाना क्षेत्रों में चोरी, मारपीट, चाकूबाजी के कई अपराध पंजीबद्ध हैं। आरोपी गोलू के विरूद्ध थाना चंदन नगर में एक चोरी का प्रकरण पूर्व में पंजीबद्ध है।

उक्त हत्याकांड के खुलासा कर आरोपियों को पकड़ने में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इन्दौर श्रीमती रुचि वर्धन मिश्र व पुलिस अधीक्षक पश्चिम इंदौर श्री सूरज कुमार वर्मा के मार्गदर्शन में अति. पुलिस अधीक्षक पश्चिम जोन-2, इंदौर, श्री मनीष खत्री व नगर पुलिस अधीक्षक अन्नपूर्णा, श्री अखिलेश रैनवाल के नेतृत्व में गठित टीम के द्वारा किया गया जिसमें थाना प्रभारी द्वारकापुरी आऱ. एन. एस. भदौरिया, थाना प्रभारी राजेन्द्र नगर सुनिल शर्मा, थाना प्रभारी चंदन नगर राहुल शर्मा, उनि अंकित शर्मा, आर. 3763 कृष्णचंद्र शर्मा (थाना राजेन्द्र नगर) , आऱ. प्रदीप (थाना भंवरकुँआ) , आऱ. 3393 तन्मय, आर. 3234 स्वदीप, आऱ. 3346 शशांक (थाना द्वारकापुरी), आर. धर्मेन्द्र (सीएसपी कार्यालय अन्नपूर्णा) की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker