National News
शेयर बाज़ार में हुई बढ़ोतरी, सेंसेक्स 164 अंक चढ़कर पंहुचा 39600, निफ़्टी में 43 पॉइंट की तेज़ी
शेयर बाजार में आज फिर हुई तेज़ी। सेंसेक्स 164 अंक से आ गया 39,599 तक। वही निफ़्टी में भी 43 पॉइंट का उछाल देखने को मिला, 11,839 तक पंहुचा। सेंसेक्स के 30 में से 23 और निफ्टी के 50 में से 29 शेयर में तेज़ी हुई। फार्मा इंडेक्स में 0.38% की तेज़ी देखी गयी। एक्सपेर्ट्स की राय माने तो मध्य और पूर्व के इलाको में मानसून की गति बढ़ने की वहज से बाजार में तेज़ी हुई। पावर ग्रिड और इंटपीसी के शेयर में 2-2 फीसदी उछाल आया। सनफार्मा और लार्सन एंड टुर्बो में 1.5-1.5 फीसदी की तेज़ी हुई। वही इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस और बीपीएल 1.7% और 1.5% से लुड़क गया। डॉलर के मुकाबले रूपया 12 पैसे कमजोर होके 69.48 पर आ गया। वही ब्रेंट क्रूड का रेट 1.31% बढ़कर 65.12 डॉलर प्रति बैरल हो गया।