श्री कामले से बदसलूकी करने वाले पुलिसकर्मियों पर होगी कार्रवाई
इंदौर। रंगपंचमी पर निकलने वाली गेर का कवरेज करने के दौरान वरिष्ठ फोटो जर्नलिस्ट श्री श्याम कामले से राजवाड़ा पर पुलिसकर्मियों ने अभद्रता की थी। मौके पर मौजूद अधिकारियों की भूमिका भी निराशाजनक थी, जिसके कारण मीडियाकर्मियों और पुलिस के बीच विवाद की स्थिति निर्मित हुई। इस दौरान श्री कामले एमजी रोड थाना प्रभारी और स्टाफ की बदसलूकी का शिकार हो गए। मंगलवार को इंदौर प्रेस क्लब के अध्यक्ष श्री अरविंद तिवारी, महासचिव श्री नवनीत शुक्ला के नेतृत्व में एसएसपी श्रीमती रुचि वर्धन मिश्रा से पत्रकारों और छायाकारों ने मुलाकात कर इस मामले में घोर आपत्ति दर्ज करवाई। एसएसपी ने इसे दुर्भाग्यपूर्ण घटना करार दिया। उन्होंने कहा कि वर्किंग जर्नलिस्ट हमेशा कानून व्यवस्था बनाने में अहम भूमिका निभाते हैं। वरिष्ठ पत्रकारों और छायाकारों का नियमित पुलिस के साथ संवाद बना रहता है। रंगपंचमी पर श्री कामले के साथ बदसलूकी करने वाले पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई होगी। एसएसपी ने इस संबंध में थाना प्रभारी से भी जवाब-तलब की बात कही। अध्यक्ष श्री तिवारी ने वीडियो जर्नलिस्ट श्री अजय जायसवाल की संदेहास्पद मौत का मुद्दा उठाकर कहा कि सात महीने बीतने के बाद भी इस प्रकरण की जांच अधूरी है। इस पर एसएसपी ने आश्वस्त करते हुए कहा कि आज ही एसआईटी प्रभारी से इस संबंध में चर्चा करूंगी। उन्होंने स्व. जायसवाल के परिजनों से चर्चा की भी बात कही।