संभागायुक्त और कलेक्टर से भी नहीं डरते इंदौर के प्राइवेट अस्पताल, लाख समझाने के बाद भी कैंसर पीड़िता तो बुला कर लौटा दिया, भवरकुआं स्थित गुर्जर अस्पताल थाने पहुंची कंप्लेंट लिखवाने
इंदौर। कोरोना संक्रमण को देखते हुए एक तरफ तो देश के स्वास्थ मंत्री सभी राज्यों के स्वास्थ मंत्रियो के साथ विडिओ कांफ्रेंसिंग कर हालातो का जायजा ले रहे हैं तो दूसरी ओर इंदौर के कमिश्नर ने भी निजी अस्पताल वालो के खिलाफ उपचार नहीं करने की शिकायतों पर सख्त कदम उठाकर अस्पताल वालो को उपचार करने के दिशा निर्देश दिए थे लेकिन इंदौर के भवरकुआं में स्थित गुर्जर अस्पताल में घोर लापरवही का आलम देखने को मिला जब होल्कर साइंस कॉलेज की असिस्टेंड प्रोफेसर अपने कैंसर हेतु जाँच करवाने पहुंची तो अस्पताल के कमर्चारियों ने अस्पताल में डॉक्टर नहीं होने का हवाला देकर चलता कर दिया लेकिन प्रोफ़ेसर लक्ष्मी हिम्मत नहीं हारी और पहुंच गई पास के ही भवरकुआं थाने अस्पताल प्रबंधक की शिकायत करने। आप को बता दें की गुर्जर अस्पताल (gurjar hospital indore) ने पहले तो महिला को अपॉइटमेंट देकर ब्रेस्ट सोनोग्राफी के लिए बुलवा लिया और फिर मना कर दिया।
बाईट पीड़िता