संयोगितागंज में चाय देने जा रहे युवक को तेज़ रफ़्तार बस नें टक्कर मारी, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती
अटल बिहारी शर्मा जांच अधिकारी
इंदौर में सड़क हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं, कुछ ऐसा ही मामला संयोगितागंज थाना क्षेत्र का है, जहां होटल पर काम करने वाला कर्मचारी जब चाय देने जा रहा था। उसी दौरान तेज रफ्तार बस ने उसे जोरदार टक्कर मार दी,जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे तत्काल एमवाय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मामला देर शाम संयोगितागंज थाना क्षेत्र मैं होटल में काम करने वाला कर्मचारी राकेश इमारत के आसपास चाय बांटने का काम करता है, इसी दौरान जब चाय लेकर वह एमवाई की ओर जा रहा था। तभी तेज रफ्तार बस ने उसे जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया, घटना के बाद तत्काल बस ड्राइवर बस लेकर फरार हो गया। वहीं राहगीरों ने तत्काल युवक को उपचार के लिए एमवाई अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसके पैरों में गंभीर चोटे आई है फिलहाल मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर अज्ञात बस चालक की तलाश शुरू कर दी है।