सबसे संक्रमित क्षेत्रों में से एक में बसा चंदननगर थाना, एक भी कर्मी के कोरोना पॉज़िटिव न होने पर इंदौर रेंज आईजी ने ली चैन की सांस, आज पहुंचे चंदननगर थाने
आज दिनांक 09/06/2020 को आईजी इंदौर श्री विवेक शर्मा ने चन्दन नगर थाने का भ्रमण किया जहां उन्होंने अनलॉक 1.0 के दौरान पुलिस द्वारा की जा रही ड्यूटीज का निरीक्षण किया और स्टाफ से मिलकर उनका हाल जाना।
इस दौरान किस प्रकार ड्यूटीज करनी है, किन प्रकार के मामलों पर अधिक फोकस करना है एवं ड्यूटी करते समय क्या मुख्य सावधानियां रखनी हैं इस संबंध में निर्देश दिए। आईजी ने कहा कि लॉकडाउन में जो ढील हुई है उससे हमे लापरवाह होने की बजाय और सतर्क होकर कार्य करना है। लॉकडाउन के समय जो-जो सावधानियां हम बरत रहे थे उन्हें जारी रखना है।
कोरोना संकट के दौरान चंदननगर जैसे संवेदनशील थाना क्षेत्र में अच्छी ड्यूटी करने एवं इस दौरान थाने के किसी भी कर्मचारी के कोरोना संक्रमित न होने पर आईजी ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए थाना स्टाफ की प्रशंसा की।
साथ ही इस दौरान नगर रक्षा समिति के सदस्य श्री आनंद बंसल द्वारा पूरे लॉकडाउन के दौरान थाना स्टाफ को काढ़ा बनाकर पिलाने के लिए आईजी ने उनकी प्रशंसा की और उन्हें कोरोना वारियर का सम्मान देने के लिए निर्देशित किया।