सरकार की सख्ती के चलते बिजली विभाग के अपर मुख्य सचिव खुद निकली स्तिथि संभालने
इंदौर जिले के ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में बिजली आपूर्ति की जानकारी लेने के लिए उर्जा विभाग के एसीएस खुद गांव के साथ शहर के अलग-अलग ग्रीड का दौरा करने पहुंच गए। विभाग के अपर मुख्य सचिव(एसीएस) आईसीपी केशरी ने अपने दौरे के दौरान पालिया के साथ ही शहर के स्मार्ट ग्रीड मालवा मिल और सत्यसांई नगर के ग्रीड पर पहुंचकर बिजली सप्लाई की व्यवस्था को देखा।
अपर मुख्य सचिव केशरी ने अपने दौरे की शुरूआत को पालिया से की और सबसे पहले 33 केवी सब स्टेशन का निरीक्षण किया। इस दौरान केशरी ने सब स्टेशन पर मौजूद लाइन स्टाफ से चर्चा कर बिजली सप्लाई का अपडेट लिया। कर्मचारियों ने केशरी से कहा कि इस सब स्टेशन से 8 गांव की बिजली सप्लाय की जा रही है। एसीएस केशरी को अधीक्षण यंत्री ग्रामीण अशोक शर्मा ने बताया कि पालिया में यदि किसी कारण से सप्लाई बंद हुई तो वैकल्पिक व्यवस्था हातोद से की जाती हैं।
बिजली आपूर्ति की जानकारी लेने निकले केशरी ने ग्रामीण क्षेत्र में तो दौरा किया ही साथ ही शहरी क्षेत्र के बिजली स्टेशन भी पहुंचे। उन्होंने शहरी क्षेत्र के मालवा मिल, जीआईएस स्मार्ट ग्रीड का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने यहां से रेसकोर्स रोड पर सप्लाय में सुधार के लिए डीई भूपेंद्र सिहं को चेताया। गया। इसके बाद केशरी सत्यसांई जोन सब स्टेशन पहुंचे और यहां ग्रिड आॅपरेटर और लाइन स्टाफ से चर्चा की। अपर मुख्य सचिव के साथ प्रबंध निदेशक विकास नरवाल साथ थे। अधिकारियों ने बिजली सप्लाय में आ रही दिक्कतों के बारे में भी कर्मचारियों से बात की।