सरकार गिराने की गीदड़ भभकी से नहीं डरेंगे : केके मिश्रा, प्रवक्ता कांग्रेस
इंदौर – कांग्रेस सरकार को गिराने को लेकर बीजेपी नेताओं जिस तरह से बयानबाजी की जा रही है उन बीजेपी नेताओं पर बड़ा हमला करते हुए कांग्रेस प्रवक्ता केके मिश्रा ने कहा बीजेपी नेता गीदड़ भपकि दे रहे है यदि बीजेपी नेताओं में नैतिकता और साहस होतो सन्दन में फ्लोर पर चर्चा कर और उन विधायको के नाम सार्वजनिक करे बीजेपी नेता सिर्फ कलमनाथ सरकार को लेकर कुप्रचार कर रहे है। जो कि गलत है। वही कमलनाथ सरकार को राजनीतिक पैतरेबाजी से अस्थिर करने के प्रायस कर रही है जो कि गलत है। वही कैलाश विजयवर्गीय और गोपाल भार्गव को लेकर केके मिश्रा ने कहा कैलाश विजयवर्गीय के बावीस दिन में सरकार गिराने वाले बयान पर कहा हम भी उनके बावीस दिन गिन रहे है।कुछ दिन बीत गए है और कुछ दिन बीत जाएंगे वही गोपाल भार्गव को लेकर कहा उन्होंने सन्दन में बैठक बुलाने के लिए पत्र लिखा है अविश्वास प्रस्ताव प्रस्तुत नही किया वही केके मिश्रा का कहना है कि कांग्रेस के विधायक गवर्नर हाउस में परेड करने तक के लिए तैयार है वही कांग्रेस सरकार कई बार फ्लोर टेस्ट दे चुकी है और आगे भी जरूरत लगी तो फ्लोर टेस्ट दे दिया जाएगा।क्योकि कई जगहों पर चाहे वह कमलनाथ के निवार्चन को लेकर हो सदन का अध्यक्ष चुने को लेकर हो सभी दूर कांग्रेस सरकार ने फ्लोर टेस्ट दिया और बीजेपी को मुह की खानी पड़ी बीजेपी की हालत प्रदेश में उस कहावत की तरह को गई है कि थोथा चना बाजे घना की तरह को गई है क्योंकि बीजेपी नेता सिर्फ बयानबाजी कर रहे है उनके पास कुछ नही है और जितनी बार उन्होंने मांग की उतनी बार उन्हें मुह की खानी पड़ी वही कानून कार्रवाई को लेकर केके मिश्रा का कहना था कि हम बीजेपी को उसी हैसियत से उसके ही अंदाज में जवाब देंगे ।