सरकार चलाने की अनुभवहीनता ने देश की जनता व् व्यापारियों के साथ सरकारी एजेंसिया को भीआर्थिक दिवालिया बना दिया । भारतीय संचार निगम लिमिटेड बंद होने की कगार पर पहुंची।
BSNLकी दुर्गति कर निजी कंपनियों को फायदा पहुचा रही केंद्र सरकार। निजी कंपनियों को बैंक लोन झोले भर भर कर। लेकिन BSNL को यह सुविधा नही,,निजी कंपनियों को 4 G BSNL को नही।,jio का बोल बाला BSNL में लगेगा ताला,प्रधान मंत्री सरकारी कंपनी BSNL को छोड़ JIO का ऐड करे । करोड़ो रूपये की जमीन अनिल अंबानी को मुफ्त देदे। केसी सरकार है ये। डिजिटल इंडिया की बात करते है। अपने विज्ञापन में अरबो रूपये खर्च करते है प्रधानमंत्रीजी और BSNL की तरफ कोई ध्यान नही।बीएसएनएल के कर्मचारियों को सरकार स्वेच्छा सेवा निर्वत्ति के फार्म भरवा रही हे जिसके खिलाफ बड़े आंदोलन की तैयारी में BSNL कर्मचारी। १५ फरवरी को सरकार के खिलाफ बड़ी रैली निकालेंगे बीएसएनएल कर्मचारी। अशोक रघुवंशी भारतीय न्यूज़ इंदौर