सरकार फेल तो स्कूली बच्चों और अध्यापकों ने भरे हाईवे के जानलेवा गड्ढे, एमपी के देपालपुर में अनूठा अभियान
खेल शिक्षक व स्कूली बच्चो ने मेहनत कर जनहित में भरे सड़क के गड्ढे
देपालपुर – देपालपुर गोतमपुरा मुख्य मार्ग पर प्रतिदिन कई बड़े एवम छोटे वाहन गुजरते है जो कई बार गड्ढे होने से दुर्घटना ग्रस्त भी होते है
यहा बिरगोदा के समीप , जहा अनेक विघालय की रोज सेकडो बसे गुजरती है ,ओर दुर्घटना के नजरिये से बिल्कुल भी खाली नही है वही लोगो को इसी परेशानी से निजात दिलाने के लिए इनोवेटीव इन्टरनेशनल विघालय फरकोदा के बच्चो ने खेल प्रशिक्षक दिलीप कुमार जाधव के साथ मिलकर राहगीरों ओर वाहन चालकों को रोज की होने वाली इस दुर्घटना ग्रस्त परेशानी से निजात दिलाने के लिए
रोड के पास खेत से मिट्टी व रेत लाकर एक दिन एक घंटा पडाई से समय निकालकर , जनहित मे यह काम किया
उक्त रोड पर गड्डे होने के कारण प्रतिदिन 5 से ज्यादा घटनाएँ इन बडे बडे गड्डो के कारण हो जाती थी
इन छोटे छोटे नन्हे हाथो ने बडी सोच के साथ इस कार्य को अंजाम दिया तथा सेकडो जाने दुर्घनाग्रस्त होने से बचाया
इन बच्चो के इस सराहनीय कार्य को व खेल प्रशिक्षण के साथ बच्चो मे राष्ट्रहीत की एक नयी सोच जागृत करने वाले शिक्षक की यह सराहनीय पहल से क्षेत्र के लोगो मे खुशी।