Madhya Pradesh
सलमान ने चलाईं महू में ‘गोलियाँ’
सलमान खान बीते के महीने में इंदौर में कई बार आ चुके जहा पिछले दिनों सलमान ने अपनी फिल्म दबंग को शूटिंग महेष्वर में वही ,एक बार फिर सलमान इंदौर पहुचे , इस दौरान सलमान खान महू पहुंचे जहां राष्ट्रीय शूटिंग स्पर्धा मे भाग लिया । आर्मी मार्क्समैनशिप यूनिट ए एम यू शूटिंग रेंज में सलमान खान भाग लेने के लिए सलमान इंदौर पहुचे और यहां से फिर महू आये ,बता दे सलमान खान शुक्रवार दोपहर ही इंदौर आ गए थे और यहां से सीधे बीएसएफ इस्थित रेवती रेंज में शूटिंग को प्रैक्टिश की थी और उसके बाद आज इस कॉम्पिटिशन में भाग लिया , आर्मी मार्क्समैनशिप यूनिट AMU फायरिंग रेंज राष्ट्रीय शूटिंग कंपटीशन में भाग ले रहे है , 300 मीटर बिग बोर शूटिंग कंपटीशन में सलमान खान ने निशाने बाजी की, वही सलमान खान के साथ उनके कुछ नजदीकी मित्र और बॉडीगार्ड शेरा मौजूद है।