सायबर की जांच की आंच में आएंगे जिस बिल्डिंग में होते थे कॉल सेंटर संचालित , उन बिल्डिगों के मालिकों को दिए जाएंगे नोटिस ,वही जो पकड़ाए युवक और युवतियों पकड़ाए वह जिस घर मे रहते थे उन मकान मालिकों भी दिए जाएंगे नोटिस
रशीद खान , थानां प्रभारी , सायबर पुलिस ,इंदौर
इंदौर- राज्य सायबर पुलिस ने पिछले दिनों कार्रवाई करते हुए इंदौर में संचालित हो रहे काल सेंटरों पर दबिश देते हुए कई युवक और युवतियों को पकड़ा था इस दौरान पकड़े गए तीन मास्टर माइंड युवको से राज्य सायबर पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है, जहा पूछताछ के दौरान तीनो युवको की निशानदेही पर इंदौर के कई काल सेंटर पर दबिश दी गई , दबिश के दौरान पुलिस को कई सीपीयू और अन्य दस्तावेज मिले जिनकी जांच की जा रही है । वही जिन बिल्डिगों में यह काल सेंटर संचालित होते थे उन बिल्डिंग मालिको को भी अब सायबर पुलिस नोटिस देने की तैयारी कर रहा है। वही उन मकान मालिकों भी नोटिस देने की सायबर पुलिस तैयार कर रहा है जहा यह युवक और युवतियां रहती थे ,फिलहल सायबर पुलिस ने सभी तैयारी पूरी कर ली है। और जल्द ही नोटिस देकर बिल्डिंग और मकान मालिकों से पूछताछ की जाएगी ।