सावधान इंडिया देख कर ख़ुद को किया किडनैप, ख़ुद के मुंह पर कपड़ा बांध के एैसे फोटो खींची की अच्छे अच्छे के उड़ जाएं होश, पुलिस के पास पत्नी पहुंची तो खुला राज : ASP शैलेन्द्र सिंह चौहान ने बताया पूरा माजरा
इंदौर – सावधान इंडिया क्राइम सीरियर देखकर इंदौर के एक मोबाइल शॉप संचालित करने वाले व्यक्ति ने अपने उप्पर हुए लाखो के कर्जे को कैसे दूर किया जाए ये फितरत अपने जहन में एक सडयंत्र तोर पर रची ओर फिर हो गया गायब जब पत्नी ने काफी अपने पति को तलाश ओर नही मिला तो पत्नी पहुँचि थी पुलिस के समझ जहा एक तरफ पुलिस और पत्नी अपहरण हुए व्यक्ति को तलाशने में जुट गए और आखिरकार पुलिस ने जिस शख्स का अपहरण होना समझ था उसको जयपुर की एक होटल से अपनी हिरासत में लेकर इंदौर आई और जब उस व्यक्ति से पुलिस ने पूरी कहानी समझी तो पुलिस के होश भी उड गए और एक फर्जी अपहरण की झूठी कहानी का खुलाशा किया
वैसे हमारे देश मे अक्सर ये सुनने में आता है कि कोई कर्ज ज्यादा हो गया तो मौत का फंदा लगा रहा है यह कोई आत्महत्य करने के लिए कोई नया कदम उठा रहा है लेकिन अपराध को कैसे कुछ नया किया जाए ये भी हमे देखने को मिलती है लेकिन इंदौर के खजराना थाना क्षेत्र में रहने वाले 30 वर्षीय मनोज चौहान ने कुछ सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाले क्राइम की कहानी के सीरियल सावधान इंडिया को देखकर अपने आप की फर्जी अपहरण होने की साजिश पहले रची ओर फिर कुछ दिनों से गायब हो गया ओर जयपुर की एक होटल में बैठक अपनी पत्नी को मोबाइल वाटशप पर अपने अपहरण होने जैसे घटना लगे वैसे अपने मोबाइल को एक स्टेन लगाकर कभी अपना मुंह बंधा फोटो तो कभी अपने आप को एक कपड़े में बांधकर लाश जैसे फोटो भेजने लगा ओट मेसेज कर अपने सालो से 4 लाख रुपए लेकर अपने आप को अपह्रत से झुंड़वाने के लिए पैसे भेजेंगे के मैसेज कर रह था
जब पत्नी इस मेसेजों से घबराई तो पुलिस के पास पहुँचि पुलिस ने भी फोटो देखकर अपहरण होने की संखा जताई और अपहरण होने की कार्यवाही करते हुए मनोज की तलाश शुरू की जब पुलिस ने मनोज की मोबाइल लोकेशन निकालकर राजस्थान दिल्ली जयपुर में तलासी शुरू की तो पुलिस को मनोज की लोकेशन जयपुर की एक होटल में मिली और पुलिस ने होटल के कमरे से मनोज को अपनी हिरासत में लेकर इंदौर आई
जब पुलिस ने इंदौर में लाकर मनोज से पूछताछ की ओर अपहरण की फर्जी कहानी के पीछे का राज जाना तो पुलिस के होश भी उड़ गए और ये बात सामने आई कि मनोज जिसने अपने अपहरण होने की बात अपनी पत्नी को झूटी बतलाई थी आख़िरकर उसके पीछे वो अपनी पत्नी से अपने सालो को अपहरण की कहानी में ऐंठकर 4 लाख कीमांग कर रह था जिससे कि वो अपने उप्पर हुए कर्जो को चुका सके फिलहाल में पुलिस मनोज को हिरासत में लेकर ओर भी अन्य बिंदुओं पर पूछताछ कर रही है