सिद्धू के काफिले को रोक चूड़ी पहनाने की थी तैयारी , पुलिस को सूचना मिली तो रास्ता बदला
अध्यक्ष ज्योति तोमर, बीजेपी महिला मोर्चा ,इंदौर
इंदौर। नवज्योत सिंह सिद्धू ने प्रधानमंत्री की तुलना रोटी बनाती नई दुल्हन से क्या कर दी बीजेपी महिला मोर्चा ने नवजोत के खिलाफ मोर्चा खोल दिया और उन्हें चूड़ी भेंट करने के लिए निकल गई , बता दे आज सुबह प्रेस से बातचित के दौरान नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हालत उस नई दुल्हन की तरह होगी है जो रोटियां तो कम बेलती है लेकिन चूड़ियों ज्यादा खनखनाती है।
सिद्धू के बयान देने के बाद से ही बीजेपी महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओ ने सिद्धू के खिलाफ जमकर विरोध किया और उन्हें चूड़ियां भेंट करने के लिए निकल पड़ी , महिला मौर्चा की कार्यकर्ताओ को सूचना मिली कि सिद्धू एक जनसभा को सम्बोधित करने के लिए भंवरकुआ चोरहे पर आ रहे है इसी सूचना पर कई महिला कार्यकर्ता मौके पर पहुच गई और सिद्धू की गाड़ी का इंतजार करने लग गई , लेकिन इसकी सूचना पुलिस को मिल गई , सूचना मिलते ही पुलिस भी सक्रिय हुई और उंन्होने महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओ को चोरहे से अलग खड़ा किया वही हंगामें होने के चलते सिद्धू के काफिले को दूसरे रुट से सभा स्थल पहुचाया गए , वही बताया जा रहा है कि महिला कार्यकर्ता उनकी पुरानी गलतियों को लेकर यहां पर प्रदर्शन करने के लिए पूरी मुस्तेदी के साथ पहुची थी उनके पास चूड़ियों के साथ हार भी मौजूद था जो वह सिद्धू को विरोध स्वरूप भेट करना चाहती थी फिलहाल पुलिस ने पूरे मामले में हस्तक्षेप करते हुए सिद्धू के काफिले को बिना विरोध के यहां से रवाना किया ,वही महिला कार्यकर्ताओ ने सिद्धू को लेकर जमकर नारेबाजी कर विरोध जताया ।