Madhya Pradeshइंदौर
सिलिकॉन सीटी स्थित ढाबे से बड़ी मात्रा में पकड़ी अवैध दारू, लग्ज़री कार से भी कई पेटियां बरामद, इंदौर आबकारी की कार्यवाही
Indore. सहायक आबकारी आयुक्त राज नारायण सोनी के निर्देशन एवम् कंट्रोलर श्री राजीव द्विवेदी व ADEO राजीव उपाध्याय के नेतृत्व में मुखबिर से प्राप्त सूचना पर सिलिकॉन सिटी राऊ के पास एक ढाबे पर दबिश देने पर 14.5 बल्क लीटर विदेशी मदिरा बरामद कर आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1) के तहत प्रकरण दर्ज किया गया ।
एक अन्य कार्यवाही में मुखबिर से प्राप्त सूचना पर एक कार की तलाशी लेने पर एक i20 कार में आरोपी के आधिपत्य से 22.5 बल्क लीटर विदेशी शराब जब्त कर कब्जे आबकारी लिया जाकर प्रकरण दर्ज किया गया ।
कार्यवाही में कुल लगभग 550000rs मूल्य की मदिरा व वाहन जब्त की गई।