सीएम के निर्देशों के बाद शहर के भोमाफियाओं के ख़िलाफ़ बतबड़तोड कार्यवाही, अब तक 12 को किया अंदर
बाईट – युसूफ कुरैशी, एसपी ईस्ट
इंदौर – प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अपने प्रदेश के सभी आला अधिकारियो और प्रमुख सचिव के साथ भूमाफियाओं के खिलाफ एक अहम बैठक लेकर अपने सभी अधिकारियो को अपने अपने जिलो में भूमाफियाओं के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए थे जिसके बाद से ही इंदौर शहर की पुलिस ने भूमाफियाओं के खिलाफ एक बड़ा अभियान चलाकर अब तक पुलिस ने 12 से ज्यादा भूमाफियाओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उनको अपनी गिरफ्त में लिया हे पुलिस ने शहर के नामी भूमाफियाओं में हेमंत यादव बब्बू शिवनारायण अग्रवाल मोहम्मद इस्माइल मोहम्मद मुस्ताक को अब तक की चलाई गई कार्यवाही में गिरफ्तार किया हे वही पुलिस अन्य शहर के भूमाफियाओं की लिस्ट तैयार कर उन पर भी कार्यवाही करने की तैयारी कर रही हे।
थाना आजाद नगर इंदौर
भूमाफियाओं के विरुद्ध कार्यवाही हेतु छेड़े गए अभियान के तहत आजाद नगर पुलिस द्वारा की गई बड़ी कार्रवाई बेशकीमती जमीनों पर कब्जे एवं फर्जी दस्तावेजों के मामले में
भू माफिया 1. शेख मुस्ताक पिता शेख इलियास 2. शेख इस्माइल पिता से इलियास निवासी कादर कॉलोनी खजराना को किया गया गिरफ्तार।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया श्रीमती रुचि वर्धन मिश्र एवं पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री यूसुफ कुरैशी के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पूर्व जोन 3 डॉ प्रशांत चौबे एवं नगर पुलिस अधीक्षक आजाद नगर श्री सुरेंद्र सिंह तोमर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी आजाद नगर के द्वारा थाना आजाद नगर के अपराध क्रमांक 616/ 19 एवं 617/ 19 धारा 420 ,467, 468, 471,188, 447, 120 बी भादवी एवं मध्य प्रदेश सहकारिता अधिनियम 1960 की धारा 72 के अंतर्गत गिरफ्तार किया गया है इनके विरुद्ध विभिन्न स्थानों पर दर्जनों अपराध पूर्व से पंजीबद्ध है आरोपी कुख्यात भूमाफिया होकर सरकारी जमीन एवं शहर की बेशकीमती जमीनों पर कब्जे एवं फर्जी दस्तावेज तैयार भोले भाले लोगों को बिक्री कर देते हैं प्रकरण की विवेचना विधिवत गंभीरतापूर्वक की जा रही है प्रकरण में सह आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित की गई है भू माफियाओं के विरुद्ध छेड़े गए अभियान मैं इसे अहम सफलता के रूप में माना जा रहा है