सीकर, राजस्थान : जिले के 94 हजार किसानों का 505 करोड़ माफ
*किसान ई-मित्र केन्द्रों पर जाकर अपने यूआईडी का बायोमैट्रीक सत्यापन करवायें*
*14 फरवरी से 28 फरवरी तक जीएसएस पर ऋण माफी 2019 शिविरों का होगा आयोजन*
सीकर।जिला कलेक्टर नरेश कुमार ठकराल ने कहा है कि राज्य सरकार किसानों की समृद्धि और आर्थिक उन्नति की सोच के साथ काम कर रही है। किसानों की उन्नति ही राज्य सरकार के काम काज का मूलमंत्र है। राज्य सरकार द्वारा किसानों का 30 नवम्बर 2018 तक का सम्पूर्ण कर्जा माफ होगा, इसमें छोटे बड़े सभी किसानों को फायदा मिलेगा। भूमि विकास बैंक के द्वारा दिए गए ऋण भी माफ होंगे। कर्ज माफी से किसानों को आर्थिक फायदा तो होगा ही साथ ही उनकी मानसिक चितांए भी समाप्त होगी। उन्होंने बताया कि जिले के 94 हजार किसानों के 505 करोड़ रूपये की ऋण माफी की जाएगी। सभी 212 पैक्स (ग्राम सेवा सहकारी समिति लिमिटेड़) पर 34 हजार किसानों की ऋण माफी ऑनलाइन हो चुकी है। जिला कलेक्टर ने कहा है कि पात्र ऋण माफी किसान के पास मोबाईल पर एस.एम.एस आयेगा तो वह नजदीक के ई-मित्र केन्द्र पर जाकर अपनी यूआईडी का बायोमेट्रीक सत्यापन करवा लेवें, इसके लिए उससे कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। जिला कलेक्टर ने समस्त उपखण्ड अधिकारियों एवं कृषि अधिकारियों को निर्देश दिए है कि वे पात्र ऋण माफी किसानों को ई-मित्र पर आने के लिए उन्हें जागरूक करना सुनिश्चित करें। सीकर केन्द्रीय सहकारी बैंक लिमिटेड के प्रबन्धक निदेशक सुरेन्द्र सिंह पूनियां ने बताया कि जिले में तीन दिवसीय शिविरों में 3 हजार 775 किसानों को ऋण माफी प्रमाण पत्र वितरित किए गए है तथा 14 से 28 फरवरी तक ग्राम सेवा सहकारी समितियों के मुख्यालय पर शिविर आयोजित कर शेष किसानों को ऋण माफी प्रमाण पत्र वितरित कर दिए जाएंगे। वीडियों कॉन्फ्रेंस में मुख्य प्रबन्धक सीसीबी बैंक दिलीप कृष्णियां, अतिरिक्त अधिशाषी अधिकारी ज्योति, उप रजिस्ट्रार विनोद रोयल, सहायक रजिस्ट्रार इकराम अली, एसीपी मनोज गर्वा उपस्थित रहें।