सीसीटीवी में बेखौफ दिखे चोर, एयरोड्रम पुलिस ने शिनाख्त कर भेजा सलाखों के पीछे, अभी तक लाखों की चोरी कर चुके हैं ये शातिर चोर
बाईट – अशोक पाटीदार, थाना प्रभारी, इंदौर
इंदौर – शहर में बढ़ती चोरियों को लगातार लगाम लगाने के लिए पुलिस निरंतर प्रयास कर रही है इसी मामले में एरोड्रम पुलिस को एक बड़ी सफलता हासिल हुई है जहां सूने घरों में रहेगी कर चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को सीसीटीवी फुटेज के आधार पर गिरफ्तार किया है जिनसे सोने चांदी के आभूषण सहित लाखों रुपए का माल बरामद किया है।
मामला एरोड्रम थाना क्षेत्र के छोटा बांगड़दा में लगातार कई चोरी की वारदातों के मामले सामने आ रहे थे उधर पिछले दिनों भी दो घरों में हुई चोरी के मामले में पुलिस अपने आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया था जिसमें दो अज्ञात बदमाश एक घर में चोरी की वारदात को अंजाम देने की यत से घुसे थे फुटेज के आधार पर पुलिस ने क्षेत्र में ही रहने वाले दो आरोपी प्रकाश उर्फ सन्नी और संदीप को अपनी गिरफ्त में लिया सभी से पूछताछ करने में आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल किया है पकड़े गए आरोपियों से सोने चांदी के आभूषण सहित लाखों रुपए बरामद किए हैं वही दोनों ही आरोपियों पर दो दर्जन से भी अधिक चोरी अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज है दोनों ही आदतन चोरी करने गया दी है फिलहाल पुलिस इनसे अन्य और भी वारदातों के मामले में पूछताछ कर रही है जल्दी ही और भी कई खुलासे होने की उम्मीद है।