सुपर कॉरिडोर पर लूट करने वाले गिरोह गिरोह गिरफ्तार, 29 मोबाइल सहित अन्य सामान बरामद, फाइव स्टार होटलों में ऐश करने के लिए करते थे वारदात
Yusuf Quereshi, SP, Indore East
*• पुलिस थाना बाणगंगा ने दो मोबाईल स्नेचर को लिया, अपनी गिरफ्त में,*
*• बदमाशों के कब्जे से मोबाईल स्नेचिंग कर लूटे हुए कुल 29 मोबाईल फोन लभगभ 3,00,000 रुपये कीमती किये बरामद ,*
*• महंगे मोबाईल फोन चलाने और मंहगे होटलों में खाने-पीने के शौक पूरे करने के लिये करते थे अपराध,*
*• आरोपियों से घटना में प्रयुक्त मोटर साईकिल भी की गई जप्त,*
इन्दौर-दिनांक 30 अक्टुबर 2019 – शहर में मोबाईल स्नेचिंग एवं महिलाओं से मोबाईल लूटने की वारदातों पर अंकुश लगाने तथा मोबाईल स्नेचिंग करने वाले बदमाशों की धरपकड़ करनें हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इन्दौर (शहर) श्रीमती रुचिवर्द्धन मिश्र द्वारा विशेष अभियान चलाये जाने हेतु निर्देशित किया गया ।
उक्त विशेष अभियान के दौरान् पुलिस थाना बाणगंगा की टीम द्वारा 02 शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया । बदमाशों से मोबाईल स्नेचिंग कर लुटे गये कुल 29 मोबाईल फोन भी जप्त करनें मे सफलता प्राप्त की है ।
पुलिस थाना बाणगंगा की टीम द्वारा मुखबिर सूचना के आधार पर सुपर कारिडोर टिगरिया बादशाह रोड़ पर से दो बदमाशों को लूटे गये मोबाईल बेचने की नियत से घुमते हुए पकड़ा, जोः-
01. हर्ष नरवरिया उर्फ छोटु पिता अखिलेश नरवरिया उम्र 19 साल निवासी गली नंबर 3, न्युराम नगर, थाना बाणगंगा इन्दौर, स्थाई पताः- ग्राम ननौरा, थाना जखौरा, जिला ललितपुर उत्तरप्रदेश
02. सोनू विश्वकर्मा उर्फ राज पिता विनोत विश्वकर्मा उम्र 18 साल जाति राजगिर निवासी सुचीलाल का मकान, 221 गली नंबर 3, जगन्नाथ नगर थाना बाणगंगा इन्दौर स्थाई पताः- ग्राम रेहली जिला सागर मध्यप्रदेश को गिरफ्तार कर बदमाशों से थाना बाणगंगा के अपराध क्रमांक 894/19 धारा 394 भादवि में सुपर कारिडोर रोड पर दिनांक 21.07.2019 को रात्री में फरियादिया ममता शर्मा का बेग छीन कर लुटा गया मोबाईल फोन MI रेडमी4 तथा वारदात में प्रयुक्त वाहन मोटर साईकिल जप्त किया गया । बदमाशों से पूछताछ के आधार पर थाना बाणगंगा, थाना एरोड्रम, थाना हीरानगर क्षेत्र में की गई करीबन 40 वारदातें कबुल की जिनसे 28 मोबाईल फोन भी बरामद किये गये।
उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बाणगंगा निरीक्षक इन्द्रमणि पटेल एवं उनकी टीम उनि स्वराज डाबी, सउनि दिनेश त्रिपाठी, आर. राजीव यादव, आर. हीरामणि मिश्रा, आर. प्रदीप शर्मा, आर. रविन्द्र रघुवंशी, आर. मालाराम सिकरवार, आर. दिनेश जाटव, आर. संजय खान का सराहनीय योगदान रहा ।