Madhya Pradeshइंदौर
सुमित्रा महाजन की आज़म खान को दो टूक : बहन को किस प्रकार के शेर सुनाने चाहिए क्या ये भी बताना पड़ेगा उन्हें ? संसद में उनका व्यावहवार निंदनीय
इंदौर / लोकसभा की पूर्व स्पीकर सुमित्रा महाजन ने कहा, आज़म खान की घोर निंदा होनी चाहिए, संसद में व्यवहार किस तरह का हो उन्हें इसके लिए 7 दिन की ट्रेनिंग पर भेजना चाहिए। अखिलेश का आज़म के पक्ष में बोलने पर कहा, अखिलेश को क्या हुआ जो आज़म का पक्ष ले रहे है संसद में मर्यादित व्यवहार की क्लास देनी पड़ेगी आज़म को अगर वो शेरो शायरी सुना रहे थे और बहन कह रहे हैं तो इस तरह की शेरो शायरी बहन को नही सुनाई जाती है।