इंदौर
सुष्मा स्वराज की दुःखद मृतयु पर सुमित्रा महाजन बोलीं ‘किडनी ट्रांसप्लांट के बाद भी उनमें काम की ललक थी, एसी महिला को देश नहीं भूलेगा’
सुमित्रा महाजन , पूर्व लोकसभा स्पीकर
इंदौर – सुषमा स्वराज के अचानक हुई मौत से जहा पूरे देश मे शोक की लहर है, वही उनके साथ काम करने वालो ने उनके बारे में बहुत कुछ जानकारी शेयर की , ऐसा ही एक नाम है इंदौर शहर का पूर्व लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन , सुमित्रा महाजन ने सुषमा स्वराज के साथ सालो पार्टी में काम किया, सुषमा स्वराज काफी मेहनती महिला थी। और जिस तरह से उन्होंने किडनी ट्रांसप्लांट होने के बाद भी काम किया उसे उनके काम करने की ललक का अंदाजा लगाया जा सकता है। वही सुमित्रा महाजन ने सुषमा स्वराज के साथ के साथ काम के दौरान के कई किस्से बताए।