सूने मकान में ताले तोड़ ले गए ज़ेवर नकदी, एरोड्रम क्षेत्र की घटना
इंदौर के एरोड्रम थाना क्षेत्र में मंगलवार देर रात चोरों ने सूने मकान के ताले चटका कर हजारो रुपयो की चोरी की घटना को दिया आजम घटना के वक्त पूरा परिवार मस्जिद में इबादत करने गया हुआ था तभी चोरों ने घटना को अंजाम दिया फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जाँच शुरू की है ।
इंदौर के एरोड्रम थाना क्षेत्र स्थित बोहरा कॉलोनी में मकान मालिक पूरे परिवार के साथ मस्जिद में इबादत करने देर रात गया हुआ था तभी घर में ताला लगा हुआ देख चोरों द्वारा दरवाजे का नक्शा तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया है दरवाजे के नाकुचा तोड़ते समय चोर को भी चोट आने का अंदेशा है । क्योंकि दीवाल पर खून के निशान भी पाए गए हैं चोरो दुवारा घर की अलमारी में रखे सोने के जेवर और नगदी ले जाना बताया जा रहा है घटना की जानकारी जब लगी जब परिवार देर रात घर पहुंचा तो दरवाजा टूटा हुआ था और पूरा घर का सामान बिखरा हुआ था जिसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी गई पुलिस ने मौका मुआयना कर चोरी का मामला दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।