Crime
सेबी का सर्टिफिकेट भी निकला फर्जी – प्रीमियम रिसर्च धोखाधड़ी मामला
इंदौर। प्रीमियम रिसर्च के नाम से धोखाधड़ी करने वालों का एक नया खुलासा सामने आया है, भारती न्यूज की पड़ताल में सेबी इंदौर से पता करा तो मालूम हुआ की जो रजिस्ट्रेशन नंबर प्रीमियम रिसर्च वाला उपयोग कर रहा है वो तो किसी दिल्ली की किसी और एडवाइजरी का है जबकि जो सर्टिफिकेट प्रीमियम रिसर्च ने अपने ग्राहकों को भेजा है उसमें प्रीमियम रिसर्च व इंदौर कार्यालय का नाम व पता है।
ऐसे में किसी बड़ी धोखाधड़ी या किसी संगठित गिरोह की संभावनाओं से इनकार नहीं किया जा सकता।