मुंबई। सेबी ने आज फिर इंदौर की रिसर्च इन्फोटेक नामक कंपनी पर बड़ी कार्रवाई करते हुए उसकी मालकिन जसमीत कौर बग्गा की कंपनी को पूर्ण रूप से अपना व्यापार बंद करने के निर्देश दिए हैं साथ ही वह ना ही बैंक से कोई पैसे निकाल पाएंगे ना ही किसी भी प्रकार के एसेट को बेच पाएंगे।
असल में सीबी के आदेश के अनुसार रिसर्च इन्फोटेक कंपनी ( research infotech ) की मालकिन जसमीत कौर बग्गा व सौरभ राय ने caprproin के नाम से एक गैर पंजीकृत एडवाइजरी चला रही थी जिसके पकड़ में आने पर उसने रिसर्च इन्फोटेक के नाम से कंपनी खोली, सीबी में गलत जानकारियां देकर लाइसेंस हासिल किया।
पिछले 2 महीने में सेबी ने इंदौर में चल रही पंजीकृत एडवाइजर ऊपर ताबड़तोड़ कार्यवाही करना शुरू कर दिया है अब देखना यह है कि आने वाले समय में इंकार भाइयों से एडवाइजरी के नाम पर हो रही धोखाधड़ी रोकने में शिर्डी कितनी सक्षम होती है।